News

13 May 2025

Bhilwara Halchal

event

मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में "अवशेष से आविष्कार" करने वालों का हुआ सम्मान

मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में “अवशेष से आविष्कार” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के गैर-शैक्षणिक (नॉन-टीचिंग) कर्मचारियों की नवाचार क्षमता और रचनात्मकता को उजागर किया गया। इस अनूठी पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा केवल पढ़ाई-लिखाई या शिक्षण तक सीमित नहीं होती — तकनीकी और प्रशासनिक कार्यों में लगे कर्मचारी भी समाज और संस्थान को अपनी कल्पनाशक्ति और मेहनत से प्रेरित कर सकते हैं।

Related Events

Medicaps University